Duration 4:10

रोहिणी सेक्टर 15 में जन्माष्टमी के अवसर पर 'एक शाम बंसीवाले के नाम' कार्यक्रम आयोजित किया

46 watched
0
0
Published 31 Aug 2021

लोकेशन - रोहिणी, दिल्ली रिपोर्ट - विजय सिंघाल देशभर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की धूम मची हुई है. राजधानी दिल्ली के रोहिणी में भी जन्माष्टमी महोत्सव के दौरान दिल्ली से राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता और स्थानीय नेता बंसीवाला के साथ अपने आराध्य श्रीकृष्ण भगवान के रंग में सराबोर हो गए. देशभर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी की धूम देखने को मिल रही है. जगह जगह इस दिन को लोग एक बड़े पर्व के रूप में मना रहे हैं. इसी कड़ी में दिल्ली के रोहिणी सेक्टर 15 में जन्माष्टमी के अवसर पर 'एक शाम बंसीवाले के नाम' कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए. कार्यक्रम के दौरान राधा कृष्ण की अनेक झांकिया देखने मिली, जिससे सभागार में भक्ति का एक अलग ही माहौल बन गया. भक्ति का ऐसा संगम बन गया कि खुद भक्त भी अपने आपको झूमने से रोक नहीं पाए. तस्वीरों से साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि किस तरह कार्यक्रम में उपस्थित भक्तजन झूमते नाचते दिखाई दे रहे हैं. कार्यक्रम के संचालक राजेश नामा बंसीवाला ने बताया कि पिछले कई वर्षों से जन्माष्टमी के अवसर पर यह कार्यक्रम किया जा रहा है. इस बार कोरोना काल को देखते हुए सीमित संख्या में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. वहीं इस दौरान दिल्ली में अगले साल होने वाले निगम चुनाव को लेकर भी उन्होने भाजपा पर जमकर निशाना साधा. उन्होने निगम चुनाव को लेकर क्षेत्रवासियों से आम आदमी पार्टी के समर्थन में वोट की अपील की. और कहा कि हम बस काम करने आये हैं अगर जनता हमें यहाँ मौका देगी तो रोहिणी दिल्ली में सबसे अलग चमकेगा। साथ ही उन्होंने कहा कि दिल्ली के आने वाले निगम चुनावों में दिल्ली की जनता ने आम आदमी पार्टी को mcd में लाने का मूड बना लिया है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुशील गुप्ता ने जन्माष्टमी की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की जमकर सराहना की. साथ कार्यक्रम के आयोजक राजेश नामा बंसीवाला को बधाई का पात्र बताया. सुशील गुप्ता ने सबके अराध्य श्री कृष्ण के चरित्र का वर्णन कर उनके कदमों पर चलने की बात कही. साथ इस दौरान निगम चुनाव के मद्देनजर भाजपा शासित MCD पर जमकर निशाना साधा. सुशील गुप्ता ने कहा कि भाजपा आज सबसे भ्रष्ट संस्थान बन गई है, इसलिए दिल्ली की जनता ने दिल्ली की तरह एमसीडी में भी आम आदमी पार्टी को लाने का मन बना लिया है. बहरहाल कोविड महामारी के बीच भक्ति का एक अनोखा संगम देखने को मिला, जिसमें हिंदू धर्म के अराध्य श्री कृष्ण की भक्ति में सभी लोग सराबोर नजर आए. इस दौरान कोविड महामारी को ध्यान में रखकर कोरोना प्रोटोकॉल का भी ध्यान रखने की पूरी कोशिश की गई. हालांकि इस बीच कई बार सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाती तस्वीरें भी जरूर देखने को मिली.

Category

Show more

Comments - 0