Duration 1:56

अनलॉक हुआ आगरा ताजमहल का ताला फिलहाल अनलॉक नहीं

34 watched
0
3
Published 4 Jun 2020

मोहब्बत की नगरी आगरा अनलॉक हुआ आगरा ताजमहल का ताला फिलहाल अनलॉक नहीं कोरोना संकट के बीच आगरा को अनलॉक कर दिया गया है। अब ताजमहल सहित अन्य एतिहासिक स्मारकों को भी खोलने की मांग उठने लगी है। इस पर सरकार विचार कर रही है। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा ने कहा है कि समय आने पर स्मारकों को चरणबद्ध तरीके से खोला जाएगा। मेयर नवीन जैन केंद्र सरकार को पत्र लिख चुके हैं।  भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण द्वारा संरक्षित ताजमहल समेत सभी स्मारक लॉकडाउन से पहले 17 मार्च से ही बंद हैं। लॉकडाउन के लिए जो गाइडलाइन जारी की गई है, उसमें स्मारकों का कहीं जिक्र ही नहीं है। आगरा के मेयर नवीन जैन ताजमहल समेत सभी स्मारकों को फिर से खोलने की मांग कर चुके हैं।  75 दिनों से आगरा के सभी स्मारक बंद हैं। इस वजह से होटल, रेस्टोरेंट, एंपोरियम, गाइड, फोटोग्राफर समेत अकेले आगरा के ही चार लाख से ज्यादा लोगों की रोजी-रोटी पर संकट खड़ा हुआ है।

Category

Show more

Comments - 0